Skip to main content

Posts

Musafirnaama

कल मुँह- अँधेरे ज़िन्दगी से मुलाकात हो गयी , पूरा दिन रोटी का जुगाड़ करते -करते पता ही नहीं चला कब रात हो गयी , रात के लिए छत की तलाश सेक्टर 17, ISBT, के वेटिंग रूम में आ कर तमाम हो गयी , हमारी ...
Recent posts

वो मेरी सब सुनता है !

"वो मेरी सब सुनता है ! " सूर्योदय से रात को कमरे की बत्ती गुल होने तक वो मेरी सब सुनता है उसका भोला चेहरा देख मेरी सुबह हो जाती है और वही मेरी शुभ -रात्रि है उसकी आँखें मेरी आँखों ...
Todays learning experience July 18 , 2019 मैडम जी, आपने मुझे ब्यूटीफुल कहा ? कुछ सीधी लकीरें आँखों से बहते आंसुओं की , पेशानी पर उभरी लकीरें मेरी ज़िन्दगी की जद्दो जहद की , मेरे होठों के कोरों की बहुत सी लकीरें , जो पेट की भूख ने उकेरी थी , आँखों के नीचे की लकीरें बयां करती हैं उन बारिश की रातों की कहानी जब मेरी झुग्गी पानी- पानी थी, हाँ है कुछ लकीरें ख़ुशी की भी मेरे चेहरे पे जब में अपने हालात पर हंसी थी , झर्रियों से पटा हुआ मेरा ये चेहरा , दिखाता है मेरे पूरे जीवन का सारांश । और मैडम जी आपने मुझे ब्यूटीफुल कहा ?
House On Tyres न कोई डर, न किसी से शिकायत ये मेरी जिंदगी है, और है मेरी ही शर्त २ गज जमीन और १ मुठठी आसमान   जिंदगी बना ली , मैंने कितनी आसान सीख जिंदगी की